बीजेपी का मिशन तमिलनाडु, आज चेन्नई के दौरे पर रहेंगे अमित शाह ।।
132 Views
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई का दौरा करेंगे. इस दौरान वह कई विकास परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे. अमित शाह पूर्व मुख्यमंत्री मारुदुर गोपालन रामचन्द्रन (एमजीआर) और जयललिता को श्रद्धांजलि देंगे.
अपने दौरे से एक दिन पहले शुक्रवार को गृह मंत्री ने ट्वीट भी किया. उन्होंने लिखा कि कल तमिलनाडु में रहूंगा. वहां विभिन्न विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करूंगा. वहीं, अमित शाह सुपरस्टार रजनीकांत से भी मुलाकात कर सकते हैं. तमिलनाडु में अगले साल की शुरुआत में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले अमित शाह का ये दौरा अहम माना जा रहा है.