यह शर्मसार कर देने वाली यह घटना बिहार के मुजफ्फरपुर जिले की है जहा कोचिंग जा रही एक दसवीं की छात्रा के साथ हैवानियत भरी घटना सामने आई है. छात्रा का पहले बोलेरो गाड़ी से अपहरण हुआ और फिर एक सुनसान जगह पर 5 लोगों ने पिस्टल की नोक पर गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया । बता दे की मुज़फ्फरपुर के सकरा इलाके में एक 10वीं की छात्रा के साथ एक बंद पेट्रोल पंप के जर्जर कमरे में गैंगरेप का मामला सामने आया है. पिस्टल के नोक पर पांच युवकों ने बारी-बारी से रेप किया. किसी तरह पीड़िता खिड़की के रास्ते कमरे से भागने में सफल रही और फिर किसी की मदद से परिजन को इसकी जानकारी दी. परिजन के पहुंचने के बाद वे उन लोगों के साथ घर गई जहां स्थिति सामान्य होने के बाद पूरी कहानी अपने परिजनों को बताई । इसके बाद परिजनों ने सकरा थाने में इसकी सूचना दी. परिजनों के साथ छात्रा महिला थाना पहुंची जहां परिजनों ने थाने में गैंगरेप होने की घटना का आवेदन दिया. इस आधार पर महिला थाने की थानेदार नीरू कुमारी ने पॉक्सो एक्ट में केस दर्ज किया. इसमें मो. इजहार, आदित्य झा व तीन अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया है. मो. इजहार को परिजनों ने ही पकड़कर पुलिस को सौंपा. शुक्रवार को पुलिस उसे विशेष कोर्ट में पेश करेगी ।।
99 Views