Uncategorized

बागपत में भी हुई देर रात किसानों पर लाठीचार्ज , थाम्बा चौधरी हिरासत में ।।

71 Views

आपको बता दे की बड़ौत में किसानों का धरना बुधवार को 40वें दिन भी जारी रहा । लालकिले पर कल हुई हिंसा के बाद बुधवार को एडीएम अमित कुमार ने बड़ौत तहसील में धरनारत किसान नेताओं के साथ बैठक की । जिसमें बड़ौत के दिल्ली-सहारनपुर हाईवे पर 40 दिन से चल रहे धरने को समाप्त करने को कहा, लेकिन किसान नेताओं ने धरना समाप्त करने से साफ मना कर दिया । इसी बात को लेकर बैठक में हंगामा हो गया । एडीएम अमित कुमार ने बताया कि धरने पर बैठे किसानों को बातचीत करने के लिए बुलाया गया था। किसानों ने जवाब देने के लिए कुछ समय मांगा है । धरना समाप्त करने के लिए बातचीत चल रही है। बैठक में एडीएम के साथ एएसपी मनीष मिश्र, एसडीएम दुर्गेश कुमार मिश्र, थांबा चौधरी ब्रजपाल सिंह, बलजौर सिंह, विक्रम सिंह आर्य, विश्वास चौधरी  आदि मौजूद थे , आज आधी रात के बाद अचानक पुलिस और प्रशासन की टीम धरना स्थल पर पहुंची और किसानों को तत्काल धरना खत्म करने के लिए कहा, जिस पर किसानों ने धरना खत्म करने से इंकार कर दिया, जिसको लेकर अफसरों की किसानों से तीखी बहस भी हुई, जिसके बाद पुलिस ने किसानों पर लाठीचार्ज कर दिया । लाठीचार्ज के बाद किसानों ने इधर उधर भाग कर अपनी जान बचाई ,बाद में किसानों के टेंट भी उखाड़ दिए गए ।पत्रकारों ने जब उनसे पूछा कि दो वृद्ध किसानों को एंबुलेंस में ले जाया गया है, जिनको खून भी निकल  रहा था तो अपर  जिलाधिकारी ने उत्तर दिया कि वह वृद्ध किसान थे, उनमें एक कुछ मंदबुद्धि का था ,जिन्हें एंबुलेंस से उनके घर भेजा गया है ।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *