बंगाल में मर्यादा भूले BJP नेता दिलीप घोष ने ममता बनर्जी को दी गाली, कहा- ह**मी ।।
पश्चिम बंगाल में चुनावी साल आने से पहले ही राजनीतिक दलों में चुनावी जंग तेज हो गई है. बंगाल भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष दिलीप घोष ने फिर ममता सरकार पर आक्रामक अंदाज में हमला बोला है. दिलीप घोष बोले कि जय श्री राम बोलने से ममता दीदी को काफी दिक्कत होती है ? दिलीप घोष ने ममता बनर्जी ने के लिए आपत्तिजनक शब्द का इस्तेमाल किया और कहा कि वह एक ह**मी की तरह क्यों व्यवहार कर रही हैं । दिलीप घोष ने कहा कि आखिर उनके खून में ऐसा क्या है कि वो जय श्री राम नहीं बोल सकती हैं. राम के देश में ही ऐसा व्यवहार क्यों किया जा रहा है । बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि ममता बनर्जी कह रही हैं कि बदला नहीं, बदल दो. लेकिन मैं कहना चाहता हूं कि जब हम सत्ता में आएंगे तो हमारे कार्यकर्ताओं की मौत का बदला लेंगे. दिलीप घोष ने बंगांव में एक जनसभा में ये बात कही । दिलीप घोष लगातार इस तरह के बयान देते आए हैं, जिनपर विवाद होता रहा है. बीते दिनों उन्होंने कहा था कि ममता राज में बंगाल में आतंकवादी ग्रुप एक्टिव हो गए हैं, जो पश्चिम बंगाल को वेस्ट बांग्लादेश बनाना चाहते हैं । ऐसा पहली बार नहीं हुआ है जब बंगाल में जय श्री राम के नारे पर बवाल हुआ है. 2019 के लोकसभा चुनाव में भी बीजेपी की ओर से इस नारे को उछाला जा रहा था, तब भी ममता काफी खफा थीं. ममता का आरोप है कि बीजेपी ने इस नारे को राजनीतिक रूप दे दिया है ।।