प्रयागराज में गिरफ्तार संदिग्ध आतंकी के घर पर खड़ी है बिना नंबर प्लेट वाली कार, जारी रह सकता है ATS का ऑपरेशन ।।
खास खबर देश-विदेश

प्रयागराज में गिरफ्तार संदिग्ध आतंकी के घर पर खड़ी है बिना नंबर प्लेट वाली कार, जारी रह सकता है ATS का ऑपरेशन ।।

84 Views
  • जीशान के घर पर खड़ी है बिना नंबर प्लेट वाली संदिग्ध कार
  • जारी रह सकता है ATS का ऑपरेशन

संगम नगरी प्रयागराज में संदिग्ध आतंकी जीशान की गिरफ्तारी के बावजूद एटीएस की टीम यहां रुकी हुई है. एटीएसअपने ऑपरेशन को आज लगातार दूसरे दिन भी यहां जारी रख सकती है. दरअसल एटीएस ने कल प्रयागराज के करेली मोहल्ले के सी ब्लॉक से दुबई में रह कर अकाउंटेंट का काम करने वाले जीशान कमर को गिरफ्तार किया था. जीशान के बयान के आधार पर पुलिस ने करेली-वासीयाबाद और नैनी इलाके में भी छापेमारी की थी. करेली इलाके से जीशान के तीन परिचित युवकों को भी एटीएस ने उठाया था. एटीएस की टीम लगातार इनसे पूछताछ कर रही है. एटीएस जीशान से इनके कनेक्शन को खंगाल रही है. हालांकि अभी तक इनकी गिरफ्तारी नहीं दिखाई गई है और न ही छोड़ा गया है । उम्मीद जताई जा रही है की एटीएस की टीम आज यहां कुछ नई जगहों पर छापेमारी कर सकती है. कुछ नए लोगों के बयान दर्ज कर सकती है. जीशान के करेली स्थित घर को एक बार फिर से खंगाल सकती है. जीशान की पत्नी से भी पूछताछ की जा सकती है, क्योंकि जीशान के साले आमिर को एटीएस ने लखनऊ से कल ही गिरफ्तार किया था. एटीएस की टीम जीशान के घर की तलाशी लेकर उसके लैपटॉप व साथ ही पत्नी और पिता के मोबाइल फोन को भी खंगाल सकती है. अभी यह भी पता लगाया जाना बाकी है कि जीशान और उसके साले आमिर में से कौन पहले आईएसआई के संपर्क में आया । जीशान के बयान के आधार पर ही एटीएस ने कल शहर के वासीयाबाद इलाके में एक मदरसा संचालक के घर पर भी छापेमारी की थी. हालांकि मदरसा संचालक हाथ नहीं लग सका था. इसके साथ ही जीशान के चेहरे पर काला नकाब ढककर एटीएस की टीम उसे नैनी इलाके के दांडी गांव ले गई थी. दांडी गांव के एक पोल्ट्री फॉर्म से ही जीशान ने आईईडी बरामद कराई थी. इस आईईडी को बम डिस्पोजल स्क्वायड के जरिए डिफ्यूज कराया गया था. एटीएस और दूसरी सुरक्षा एजेंसियों को यहां से एक अहम सीसीटीवी फुटेज भी मिला था ।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *