पेट्रोल व डीजल के रेट में लगातार इजाफा, आज 35 पैसे की वृद्धि
दिल्ली-एनसीआर

पेट्रोल व डीजल के रेट में लगातार इजाफा, आज 35 पैसे की वृद्धि

Spread the love
93 Views

पिछले एक सप्ताह में दो रू से ज्यादा का इजाफा

कच्चे तेल की कीमत में आ रहा है उछाल

रेट बढ़ने से महंगाई ने छुआ आसमान

 

नई दिल्ली। पेट्रोल और डीजल के दामों में लगातार इजाफा हो रहा है। भारतीय तेल विपणन कंपनियों ने मंगलवार को पेट्रोल और डीजल के दामों में 35 पैसे की बढ़ोतरी कर दी है। राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 106.19 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है। डीजल इस बढ़ोतरी के बाद 94.92 रुपये प्रति लीटर हो गया है। देश की आर्थिक राजधानी कहे जाने वाले मुंबई में पेट्रोल 112.11 रुपये तो डीजल भी 102.89 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है। मुंबई में डीजल के दामों में 0.37 पैसे जबकि  पेट्रोल रेट में  0.34 पैसे की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। चेन्नई में पेट्रोल 103.01 रुपये तो कोलकात्ता में यह  106.43 रुपये प्रति लीटर तक पहुंच चुका है।

पिछले एक हफ्ते में पेट्रोल और डीजल के दामों में 2 रुपये से अधिक की बढ़ोतरी हुई है। अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी देखी जा रही है। अभी कच्चा तेल 84 डॉलर प्रति बैरल से ऊपर पर बिक रहा है। पेट्रोल व डीजल के दामों में लगी आग का सीधा असर जनजीवन पर पड़ रहा है। महंगाई सिर चढ़कर बोल रही है। सब्जी व फलों के दाम भी आसमान छूने लगे है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *