पाकिस्तानी टीम के 3 और खिलाड़ी कोरोना पॉजिटिव, अब तक 9 संक्रमित ।।
न्यूजीलैंड दौरे पर गई पाकिस्तान टीम के तीन और सदस्य कोरोना वायरस जांच में पॉजिटिव पाए गए हैं, जिससे संक्रमित सदस्यों की संख्या 9 हो गई है । पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के एक सूत्र ने बताया कि न्यूजीलैंड स्वास्थ्य विभाग ने पुष्टि की है कि तीन और सदस्य संक्रमित हो गए हैं, जबकि एक नतीजे का इंतजार है । सूत्र ने कहा कि अभी यह पता नहीं चल सका है कि इन्हें पहली बार संक्रमण हुआ है या पहले भी हो चुका है. जो 6 सदस्य पहले पॉजिटिव पाए गए थे, उनमें से दो को दोबारा संक्रमण हुआ है । इस बीच पीसीबी ने इन घटनाओं को गंभीरता से लिया है कि टीम के कुछ सदस्य यह जताने की कोशिश कर रहे हैं कि उनका पृथकवास जेल की तरह है । बोर्ड के सीईओ वसीम खान ने 6 खिलाड़ियों के पॉजिटिव पाए जाने के बाद टीम को भेजे ऑडियो संदेश में प्रोटोकॉल का पालन करने की हिदायत दी थी. पाकिस्तान को 18 दिसंबर से न्यूजीलैंड दौरे में 3 टी-20 और 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है ।।