नौकर ही निकला लुटेरा, साथियों संग लूटे थे पंद्रह लाख रुपये, दो गिरफ्तार
47 Views
छोटे व मझौले व्यापारियों से पेमेंट लेकर लौट रहे थे
मेरठ नवीन मंडी में थोक का व्यापार है अमित का
कार में बैठे व्यापारी को लिया था बदमाशों ने कब्जे में
जान की कीमत पर रूपयों का बैग देने में भलाई समझी
नौकर पर शक ही नहीं गया, लेकिन वही निकला लुटेरा
मेरठ। तकादा लेकर लौट रहे तेल व्यापारी अमित अग्रवाल को लुटने वाले दो बदमाशों को मेरठ पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। अमित अग्रवाल से 14 लाख 90 हजार रुपये यूपी मेरठ के हसनपुर चौकी थाना क्षेत्र में लूटे गये थे। सीसीटीवी की जांच पड़ताल के बाद पुलिस बदमाशों के गिरेबा तक पहुंची। लुटेरों के चार साथी अभी पुलिस पकड़ से दूर हैं। लूट की इस घटना को व्यापारी के नौकर ने अपने साथियों की मदद से अंजाम दिलाया था। पुलिस ने उसे भी गिरफ्तार कर लिया है। उसका नाम सरताज उर्फ पहाडी पुत्र रियाजुद्दीन निवासी तारापुरी थाना लिसाडी गेट मेरठ है जबकि अन्य गिरफ्तार किये गये बदमाश का नाम शाह फैसल उर्फ छोटे पुत्र आकिल निवासी 33 दक्षिणी खादरवाला थाना कोतवाली जनपद मुजफ्नफरनगर हाल नि 0 60 फुटा समर गार्डन थाना लिसाडी गेट मेरठ है। आज पुलिस लाइन में पुलिस अधीक्षक क्राइम ने बदमाशों को पीड़ित परिजनों व मीडिया के सामने पेश किया।
पुलिस के मुताबिक इस घटना में शाहिद पुत्र युसुफ निवासी ग्राम सरवट मुजफ्फरनगर,,. शहजाद पुत्र युसुफ निवासी ग्राम सरवट मुजफ्फरनगर, शोएब उर्फ बुलट निवासी लिसाडी गेट मेरठ व एक अन्य शामिल रहा है। ये सभी फरार हैं, इनकी तलाश की जा रही है।