तीरंदाजी ट्रायल में खिलाड़ी के सिर में घुसा तीर
BREAKING मेरठ

तीरंदाजी ट्रायल में खिलाड़ी के सिर में घुसा तीर

Spread the love
116 Views
  • नेशनल सब जू.तीरंदाजी ट्रायल के दौरान हुआ हादसा
  • मेरठ के कैलाश प्रकाश स्पोर्ट्स स्टेडियम में बीती रात लगा तीर
  • चिकित्सकों ने समय रहते तीर सिर से निकाला

मेरठ स्थित कैलाश प्रकाश स्पोर्ट्स स्टेडियम में बुधवार को एक तीर खिलाड़ी अरुण के सिर में जा घुसा। इस तीर को चिकित्सकों की मदद से बाहर निकाला जा सका। घायल खिलाड़ी को निकट ही स्थित सुशीला जसवंत राय अस्पताल में भर्ती कराया गया।

इन दिनों मेरठ के कैलाश प्रकाश स्पोर्ट्स स्टेडियम में नेशनल सब जूनियर तीरंदाजी ट्रायल चल रहा है। प्रदेशभर से आए खिलाड़ियों के ट्रायल के दौरान शाम के समय बागपत का नंबर था। गाजीपुर की तहसील जमानिया के गांव ढरनी से आए खिलाड़ी अरुण पाल अपने कोच चंद्र प्रकाश के साथ सीढ़ियों पर बैठने के लिए जा रहा थे। ट्रायल में जैसे ही बागपत के तीरंदाज ने तीर चलाया तो वह अरुण पाल के सिर में जा लगा। अरुण की चीख सुनकर स्टेडियम में अफरा-तफरी मच गई। खिलाड़ी और स्टेडियम के अधिकारी तत्काल अरुण को अस्पताल ले गए। गनीमत यह रही कि यह तीर लकड़ी का बना था, रिकर्व या कंपाउंड राउंड में इस्तेमाल होने वाला कर्बन का होता तो यह निश्चित रूप से सिर के आर पार हो जाता। (विस्तार से यह देखें )

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *