प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री सुरेश राणा के पिता रणवीर सिंह का शुक्रवार की देर शाम उपचार के दौरान निधन हो गया। वे 92 वर्ष के थे और पिछले कुछ महीनों से बीमार चल रहे थे। उनका उपचार शामली के एक निजी अस्पताल में चल रहा था, जहां उन्होंने अंतिम सांस ली। उनके निधन की सूचना पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित अन्य नेताओं ने गहरा शोक जताया है । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दिवंगत आत्मा की शांति की कामना करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना भी व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि प्रभु श्रीराम से प्रार्थना है कि दिवंगत पुण्यात्मा को अपने श्री चरणों में स्थान व शोकाकुल परिजनों को यह दुःख सहने की शक्ति प्रदान करें। वहीं उत्तर प्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित ने भी सुरेश राणा के पिता के निधन का संदेश जानकर गहरा शोक व्यक्त किया ।।
93 Views