कितने संगीन हैं Bharti और Harsh पर लगे आरोप ?
देश-विदेश

कितने संगीन हैं Bharti और Harsh पर लगे आरोप ?

109 Views

एनसीबी ने कॉमडियन भारती सिंह और उनके पति हर्ष लिम्बचिया को ड्रग्स के इस्तेमाल के मामले में गिरफ्तार कर लिया है. भारती और हर्ष के घर पर शनिवार को रेड मारी गई थी. इस रेड में भारती के घर से एनसीबी को 86.5 ग्राम गांजे की बरामदगी हुई है. एनसीबी ने दावा किया है कि हर्ष और भारती ने ड्रग्स लेने की बात को मान लिया है. कानून के जानकारों का कहना है कि मामला ड्रग्स के सेवन का है न कि कामर्शियल यूज का, ऐसे में इस मामले में भारती और हर्ष को कोर्ट से जमानत मिलना आसान हो जाएगा. दोनों पर लगे आरोप कितने गंभीर हैं ।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *