करण जौहर ने किया रूही-यश को खास अंदाज में बर्थडे विश,शेयर की फोटोज
मनोरंजन

करण जौहर ने किया रूही-यश को खास अंदाज में बर्थडे विश,शेयर की फोटोज

205 Views
फिल्ममेकर करण जौहर के बच्चे रूही और यश आज अपना बर्थडे मना रहे हैं. करण ने सोशल मीडिया पर बर्थडे सेलिब्रेशन की फोटोज शेयर की हैं । फोटोज में करण अपनी मां हीरू जौहर और दोनों बच्चों के साथ मस्ती करते नजर आ रहे हैं. करण और रूही-यश ने पर्पल कलर के आउटफिट में ट्विनिंग की हुई है । करण ने फोटोज शेयर करते हुए लिखा-मेरे जीवन की किरण को हैप्पी बर्थडे. मेरी जिंदगी पूरी बदल चुकी हैं, बेस्ट के लिए और मेरे लिए दुनिया को देने के लिए भरपूर प्यार के साथ इसमें आ रहे हैं! कभी मत बदलना। बड़े हो जाओ लेकिन कभी मत बदलो । करण ने आगे अपनी मां को भी शुक्रिया कहा. उन्होंने लिखा-और मेरी मां को शुक्रिया, जो हमेशा हमारे परिवार की ताकत हैं. और यश और रूही के लिए मां समान हैं! आपको हमेशा प्यार करता हूं मां । करण जौहर के पोस्ट पर सेलेब्स कमेंट करके रूही और यश को बर्थडे विश कर रहे हैं. सुजैन खान, विक्रांत मेसी और आयुष्मान खुराना समेत कई सेलेब्स ने यश-रूही को बर्थडे विश किया । रूही और यश की बर्थडे पार्टी में शाहरुख-गौरी के बेटे अबराम और नेहा धूपिया- अंगद बेदी के बच्चे शामिल हुए थे । बता दें यश और रूही की बर्थडे पार्टी करण जौहर ने 3 फरवरी को ही होस्ट की थी. जिसमें बच्चों ने ढेर सारी मस्ती की थी ।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *