देश में पिछले साल हुए दिल्ली दंगों में 50 से ज्यादा लोगों की जान चली गई थी. पुलिस ने कार्रवाई के दौरान कई लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा था. उसी लिस्ट में उमर खालिद का नाम भी शामिल था जिनके खिलाफ हाल ही में दिल्ली पुलिस ने चार्जशीट दाखिल की है । चार्जशीट में उमर की हिंसा में सक्रिय भूमिका पर जोर दिया गया, वहीं उनके उस बयान को भी शामिल किया गया है जहां उन्होंने कहा है कि प्रदर्शन के दौरान महिलाओं और बच्चों का इस्तेमाल किया गया था । अब एक्ट्रेस कंगना रनौत ने उमर खालिद के इस कबूलनामे पर अपना रिएक्शन दिया है. उन्होंने पूरे बॉलीवुड को आड़े हाथों लेते हुए हर उस सेलेब पर निशाना साधा है जिन्होंने शाहीन बाग धरना- या फिर जेएनयू छात्रों का समर्थन किया था । ट्वीट में कंगना ने लिखा है- ”Bullydawood” फिल्म इंडस्ट्री का एक और भांडा फूट गया. जिन्होंने भी जेएनयू छात्रों और शाहीन बाग धरने का समर्थन किया था, वे भी आतंकवादी से कम नहीं हैं. उन्होंने भी दंगे भड़काने में सक्रिय भूमिका निभाई ।।
104 Views