उत्तराखंड: गणेश गोदियाल को बनाया प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष, प्रीतम सिंह को मिली ये जिम्मेदारी ।।
खास खबर देश-विदेश

उत्तराखंड: गणेश गोदियाल को बनाया प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष, प्रीतम सिंह को मिली ये जिम्मेदारी ।।

Spread the love
95 Views
  • प्रदेश उपाध्यक्ष जोत सिंह बिष्ट ने दिए थे संकेत
  • भाजपा पर साधा निशाना

उत्तराखंड कांग्रेस ने गणेश गोदियाल को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष बनाया है तो वहीं प्रीतम सिंह को नेता प्रतिपक्ष की जिम्मेदारी सौंपी है. हरीश रावत कैम्पेन कमेटी के अध्यक्ष बनाए गए हैं और भुवन कापड़ी कार्यकरी अध्यक्ष बनाए गए हैं । उत्तराखंड में इंदिरा हृदयेश के निधन के बाद कांग्रेस में खाली हुई नेता प्रतिपक्ष की सीट पर फैसला नहीं हो पा रहा था.  कांग्रेस के तय कार्यक्रमों को देखकर ऐसा लग रहा है कि नेता प्रतिपक्ष और संगठनात्मक बदलाव पर अभी कुछ समय लग सकता है लेकिन, कांग्रेस ने अपने पत्ते खोल दिए हैं । हाल ही में उत्तराखंड कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष जोत सिंह बिष्ट ने मसूरी में पत्रकारों से बात करते हुए कहा था कि कांग्रेस नेता प्रतिपक्ष और प्रदेश अध्यक्ष का चयन जल्द करने जा रही है. उन्होंने तंज कसते हुए ये भी कहा था कि, बस इंतजार ये किया जा रहा है कि भाजपा जिस तरीके से ताश के पत्तों की तरह मुख्यमंत्री को बदलने का काम कर रही हैं, कहीं प्रदेश को चौथा मुख्यमंत्री ना मिल जाए । कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष जोत सिंह बिष्ट ने भाजपा पर निशाना साधते हुए ये भी कहा था कि, उत्तराखंड की जनता ने भाजपा को 2017 में 57 विधायकों के साथ पूर्ण बहुमत की सरकार प्रदेश में दी. लेकिन, भाजपा ने मुख्यमंत्री बदलने के अलावा कुछ नहीं किया. उन्होंने कहा था कि जब त्रिवेंद्र सिंह रावत और तीरथ सिंह रावत मुख्यमंत्री बने थे तो उन्होंने ने भी बड़ी-बड़ी बातें की थी, परंतु धरातल पर कुछ नहीं किया गया. वहीं, वर्तमान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आते ही चौके छक्के लगाना शुरू कर दिए है. लेकिन, वो कब बोल्ड हो जाएं कुछ कहा नहीं जा सकता है ।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *