उत्तराखंड के बाद, कर्नाटक के सीएम बदलेंगे ?
प्रदेश में, कांवड़ यात्रा पर पूरी तरह रोक नहीं, – यूपी सरकार
सुप्रीम कोर्ट ने, यूपी सरकार से फिर से विचार करने की बात कही,
उत्तर प्रदेश :- उत्तर प्रदेश सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में जानकारी दी है. कि प्रदेश में कांवड़ यात्रा पर पूरी तरह रोक नहीं रहेगी, सांकेतिक रूप से कांवड़ यात्रा जारी रहेगी सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई के दौरान कहा कि ये हर किसी के लिए काफी अहम विषय है. सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि किसी भी व्यक्ति का जीवन सबसे अहम हैं. धार्मिक और अन्य भावनाएं मौलिक अधिकार के अधीन ही हैं.
अपने हलफनामे में यूपी सरकार ने कहा था, कि प्रदेश में कांवड़ यात्रा पर पूरी तरह रोक नहीं है. सुप्रीम कोर्ट में दाखिल हलफनामे में यूपी सरकार ने कहा है, कि कांवड़ यात्रा सांकेतिक रूप से चलाई जाएगी. साथ ही सरकार द्वारा इसको लेकर गाइडलाइन्स बनाई जा सकती हैं. वहीं, अदालत में केंद्र द्वारा जानकारी दी गई है कि राज्य सरकार को प्रोटोकॉल के तहत उचित निर्णय लेना चाहिए. केंद्र सरकार के द्वारा सभी एडवाइजरी पहले जारी की जा चुकी हैं.